Monday, 12 November 2012
सेवा प्रदाताओं के लिए सूचना INFORMATION FOR SERVICE PROVIDERS
State Bank of India has planned to offer incentive to the Service Providers between September to December 2012, vide their pamphlet circulated to their branches (as published in this Blog elsewhere), but no information is given directly to them whom it relates to, i.e. to Service Providers. It is ridiculous, as to how the top executives think and plan, and how they can imagine achieving the goal, while their target is missed. Similar was the case when some months ago they launched a scheme named as ‘ Chalo Gaon Ki Or’ ‘Let us go towards village’, when the concerned Business Correspondents were not made aware of the scheme and there is solid ground, hardly to believe that the scheme was successful. Although, the senior executives viz. AGM, DGM, GM etc might have got the amount of incentive, as if the scheme was for them only and as if it was a facade merely. Top executives of State Bank of India must think over this seriously in the interest of SBI, public at large and the nation.
सेवा प्रदाताओं के लिए सूचना INFORMATION FOR SERVICE PROVIDERS
भारतीय स्टेट बैंक ने सेवा प्रदाताओं के लिए (जैसा इसी ब्लाग में प्रकाशित है , सूचना के ज़रिए प्रोत्साहन की योजना बनाई है जो कि उसने अपनी शाखाओं को भेजा है । बड़ा ही हास्यास्पद है कि जो प्रोत्साहन वह जिसे देना देना चाहता है उसे इसकी सूचना ही नहीं है । भारतीय स्टेट बैंक के उच्च अधिकारियों को यह सामान्य सी बात क्यों समझ में नहीं आती । ठीक इसी तरह पिछले कुछ महीनों पहले ’चलो गाँव की ओर’ योजना आयी थी और किसी भी सेवा प्रदाता को इसकी सूचना नहीं थी, इसलिए शायद ही कोई सेवा प्रदाता इससे लाभान्वित हुआ हो अलबत्ता सहायक महाप्रबन्धक, उप महा प्रबन्धक, महाप्रबन्धक आदि उच्च अधिकारी उसमें निहित प्रोत्साहन राशि पाकर निहाल हुए होंगे । इस प्रकार सूचनाओं को सम्बन्धित तक न पहुँचा कर स्टेट बैंक अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम करता है । इस विषय में उसके शीर्ष अधिकारियों को ध्यान देना होगा । सेवा प्रदाताओं, व्यवसाय प्रतिनिधियों को इसी तरह विभिन्न दिशा निर्देशों से वंचित करके बैंक अपना, ग्राहकों का तथा देश का कल्याण करने में असफल हो रहा है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)